Home अंतराष्ट्रीय जब भूटान में एक सांसद के सिर पर पीएम मोदी ने फेरा...

जब भूटान में एक सांसद के सिर पर पीएम मोदी ने फेरा हाथ और हंसने लगे सारे लोग

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भूटान (Bhutan) दौरा खत्म हो गया है. दो दिनों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के कई अहम कदम उठाए. इस बीच पीएम मोदी का एक वीडियो का खासा वायरल हो रहा है. यहां वो भूटान के सांसदों के साथ हंसी-मज़ाक करते दिख रहे हैं.

ये वीडियो रॉयल भूटान यूनिवर्सिटी का है. यहां पीएम मोदी रविवार को स्टूडेंट्स को संबोधित करने पहुंचे थे. स्टेज पर ढेर सारे मेहमान पहले से ही मौजूद हैं, जिसमें कई सांसद भी वहां मौजूद थे. थोड़ी देर के बाद वहां पीएम मोदी की एंट्री होती है.

क्या है इस वीडियो में

 पीएम मोदी के वहां पहुंचते ही हंसी मज़ाक का दौर शुरू हो जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांसद के सिर पर बाल नहीं है. पीएम उनके पास पहुंच कर पीछे से उनके सिर पर हाथ फेरने लगते हैं. सासंद को इस बात का अहसास नहीं होता. उन्हें लगता है कि पीएम मोदी नहीं बल्कि कोई और ऐसा कर रहा है. बाद में जैसे ही वो पीएम मोदी को देखता है फिर पीएम सांसद की पीठ थपथपाने लगते हैं. वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.