Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बच्चों से खचाखच भरी स्कूल बस गड्ढे में गिरी, 10 बच्चे घायल,...

बच्चों से खचाखच भरी स्कूल बस गड्ढे में गिरी, 10 बच्चे घायल, टला बड़ा हादसा Watch Video

0

मध्यप्रदेश खरगोन जिले के बमनाला में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की वेदा नदी के पास बच्चों से भरी एक स्कूली बस फिसल कर गड्डे में गिर गई। हादसे में करीब 10 बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस निकाला और इलाज के लिए बमनाला के अस्पताल में भर्ती करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार भीकनगांव थाना क्षेत्र के बमनाला स्थित वेदा नदी के पुल के पास वाल्मीकि गुरुकुल स्कूल की बस अनियंत्रित होकर गड्डे में गिर गई। बस में 22 बच्चे सवार थे जिसमें करीब 10 मासूम घायल हो गए। बताया जा रहा है बस बच्चों को लेकर कोठड़ा गांव से बमनाला आ रही थी तभी यह हादसा हुआ। गनिमत रही किसी भी बच्चे को ज्यादा चोंट नहीं आई। हादसे के बाद बच्चों की चींखे सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े और उन्हें बस से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसे की जांच कर रही है।