Home अंतराष्ट्रीय न्यूयॉर्क में हिना खान ने लहराया तिरंगा, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

न्यूयॉर्क में हिना खान ने लहराया तिरंगा, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

0

15 अगस्त को पूरे भारत ने आजादी का जश्न शान से मनाया है, इस दिन कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा भारत केसरिया,सफेद और हरे रंग में रंगा नजर आया, आजादी का जश्न केवल भारत में ही नहीं बल्कि भारत से दूर न्यूयार्क में भी मनाया गया, जहां पर रह रहे एनआरआई ग्रुप ने 15 अगस्त को शान से सेलिब्रेट किया, न्यूयार्क में बसे भारतीयों ने इस दिन इंडिया डे परेड को आयोजित किया था, जिसमें टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान भी शामिल हुईं।हिना खान 
पहली भारतीय टीवी अभिनेत्री

हिना खान पहली भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो कि इस समारोह में शामिल हुई थीं, हिना ने खुद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो तिरंगा लहराते हुए बेहद ही खुश नजर आ रही हैं। तस्वीरों में हिना पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में है, उन्होंने साड़ी पहन रखी है और गाड़ी के ऊपर खड़े होकर हिना तिरंगे को शान से लहराती दिख रही हैं।

इंडिया डे परेड की तस्वीर 
‘अमेरिका में भी एक हिंदुस्तान बसता है’

इंडिया डे परेड की तस्वीर के साथ हिना ने लिखा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा एक खुशी होती है और अगर आप इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक में कर पाते हैं तो इससे अच्छा कोई विशेषाधिकार नहीं हो सकता है, अपने प्यारे देश के लिए तिरंगे को पकड़कर… मैं इस विचार का समर्थन करती हूं कि अमेरिका में भी एक हिंदुस्तान बसता है, मैं यहां के लोगों के विनम्र व्यवहार, गर्मजोशी और यहां के वातावरण की सराहना करती हूं. जय हिंद! हिंदुस्तान जिंदाबाद!।

तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल 
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें

हिना की तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, लोग हिना की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। आपको बता दें कि इंडिया डे परेड में शामिल होने का मौका मिला है. इस कार्यक्रम में सैन्य बलों के पराक्रम और बलिदान को सम्मानित किया जाता है।

हिना खान, मशहूर टीवी अभिनेत्री हैं 
कौन हैं हिना खान?

हिना खान, मशहूर टीवी अभिनेत्री हैं, इमका जन्म 2 अक्टूबर 1986 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में हुआ था। खान ने 2009 में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम बी ए) को सी सी ए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव, दिल्ली में पूरा किया, इन्होंने 2009 में “यह रिश्ता क्या कहलाता है” धारावाहिक से अपने अभिनय कि शुरूआत की थी, जिसमें इन्होंने मुख्य किरदार “अक्षरा” को निभाया था। वह स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक सपना बाबुल का…बिदाई, चांद छुपा बादल में और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो 3 में अतिथि भूमिका में दिख चुकी हैं।

हिना बनीं कोमोलिका

हिना खान स्‍पेन में रिएलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आठवें सीजन का हिस्‍सा भी रही हैं, वह रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 पर एक प्रतियोगी भी रही हैं, हाल ही में उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की सीजन 2’ में कोमोलिका के किरदार में देखा गया है।