Home अंतराष्ट्रीय पाकिस्‍तान के लिए एक और बैड न्‍यूज, प्रिंस विलियम और केट अपनी...

पाकिस्‍तान के लिए एक और बैड न्‍यूज, प्रिंस विलियम और केट अपनी ट्रिप कर सकते हैं कैंसिल

0

 ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम और उनकी पत्‍नी केट मिडिलटन अक्‍टूबर में होने वाला पाकिस्‍तान का दौरा कैंसिल कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से दोनों दौरा टालने का फैसला ले सकते हैं। जून में दोनों का पाकिस्‍तान का दौरा करने की खबरें आई थीं। आपको बता दें कि पांच अगस्‍त को भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किया है। इसके बाद राज्‍य को मिला विशेष दर्जा खत्म हो गया है। भारत के फैसले के बाद से ही दिल्‍ली और इस्‍लामाबाद के बीच तनाव के हालात हैं।

पाकिस्‍तान की ओर से की गई थी रिक्‍वेस्‍ट

मीडिया रिपोर्ट्स में ब्रिटेन के फॉरेन एंड कॉमनवेल्‍थ ऑफिस की ओर से जारी बयान का हवाला दिया गया है। पाकिस्‍तान के न्‍यूज इंटरनेशनल की ओर से कहा गया है कि शाही जोड़े का पाकिस्‍तान दौरा हो पाएगा ऐसा संभव नहीं लगता क्‍योंकि क्षेत्र में इस समय तनाव है। जून में आधिकारिक बयान जारी कर किंग्‍सटन पैलेस ने जानकारी दी थी कि प्रिंस विलियम और केट अक्‍टूबर में पाकिस्‍तान का दौरा करेंगे। दोनों का पाकिस्‍तान दौरा उस समय तय हुआ था जब इस्‍लामाबाद की ने फॉरेन एंड कॉमनवेल्‍थ ऑफिस के पास अनुरोध किया गया था। प्रिंस विलियम और केट अगर पाकिस्‍तान जाते तो किसी शाही परिवार से कोई 13 वर्ष बाद पाकिस्‍तान की सरजमीं पर कदम रखता।

क्‍वीन एलिजाबेथ दो बार गईं पाकिस्‍तान

प्रिंस विलियम से पहले उनकी दादी क्‍वीन एलिजाबेथ II साल 1961 और 1997 में पाकिस्‍तान गई थी। एलिजाबेथ का पहला पाक दौरा ऐसे समय में हुआ था जब शीत युद्ध अपने चरम पर था और पाकिस्‍तान पश्चिमी देशों का चहेता बना हुआ था। उनके बाद उनके पिता प्रिंस चार्ल्‍स और उनकी पत्‍नी कैमिला ने साल 2006 में पाकिस्‍तान का दौरा किया था। प्रिंस चार्ल्‍स को प्रिंस ऑफ वेल्‍स और उनकी पत्‍नी को डचेज ऑफ कॉर्नवेल की उपाधि मिली हुई है। वहीं, प्रिंस विलियम की मां प्रिंसेज डायना अक्‍सर पाकिस्‍तान जाती रहती थीं। पाक के प्राइम मिनिस्‍टर इमरान खान की पहली पत्‍नी जेमिमा खान और डायना काफी अच्‍छी दोस्‍त थीं।