Home जानिए अब nail polish का शौक आपके सेहत के लिए हो सकता है...

अब nail polish का शौक आपके सेहत के लिए हो सकता है ख़तरनाक

0

रोजाना साबुन से नहाना और नेल पॉलिश लगाने का शौक आपके सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। एक नए शोध के मुताबिक, प्लास्टिक, साबुन और और नेल पॉलिश जैसे उत्पादों में मिलने वाला एक रसायन मोटापे के लिए घातक हो सकता है।

प्लास्टिक की लचक मूलत: रसायनों के एक विशेष प्रकार थैलेट के कारण होती है। रिसर्च करने वाले लोगों का कहना है कि इन रसायनों से सेहत को बहुत नुकसान हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया की शोधकर्ता ने कहा कि थैलेट के संपर्क में आने से कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ता है। शोध के दौरान विशेष रसायन बेंजाइल ब्यूटाइल थैलेट (बीबीपी) से कोशिकाओं में वसा के संचय पर पडऩे वाले प्रभाव का भी अध्ययन किया गया। सहायक प्रोफेसर ने कहा, ‘मोटापा आज की तारीख में बहुत बड़ी समस्या है। इसके पीछे जेनेटिक कारण के अलावा कई अन्य कारण भी जिम्मेदार होते हैं।’ शोधकर्ताओं ने कहा कि बीबीपी और मोटापे के बीच का संबंध चूहे की कोशिकाओं में देखा गया है। अभी यह अभी सुनिश्चित नहीं है कि मनुष्यों पर यह दुष्प्रभाव किस हद तक होता है, लेकिन यह शोध इस दिशा में एक अच्छा संकेत अवश्य देता है।