Home अंतराष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश, छेड़ा...

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश, छेड़ा हिन्दू-मुस्लिम का राग

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर कश्मीर (Kashmir) को लेकर मध्यस्थता की पेशकश की है. ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को विस्फोटक बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के समक्ष वह इस सप्ताह के अंत में इस मुद्दे को उठाएंगे. अमेरिका ने पीएम मोदी से कश्मीर में तनाव कम करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने संवाददाताओं से कहा, ‘कश्मीर बेहद जटिल जगह है. यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी और मैं नहीं कहूंगा कि उनके बीच काफी मेलजोल है.’ उन्होंने कहा कि मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा.

Pak पीएम से फोन पर की थी बात
इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से फोन पर बात की थी. इस दौरान इमरान को कश्मीर पर भारत के खिलाफ बयानबाजी को लेकर एहतियात बरतने को कहा है. ट्रंप ने मौजूदा हालात को मुश्किल बताया और दोनों पक्षों से संयम बरतने को कहा. 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर करीब 30 मिनट बात करने के बाद उन्होंने खान से बात की. मोदी ने बातचीत के दौरान पाकिस्तानी नेताओं द्वारा ‘भारत विरोधी हिंसा के लिए उग्र बयानबाजी और उकसावे’ का मुद्दा उठाया. व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रंप ने खान से जम्मू-कश्मीर मामले पर भारत के खिलाफ बयानबाजी में संयम बरतने और तनाव कम करने को लेकर चर्चा की.

व्हाइट हाउस ने कहा, खान के साथ बातचीत के दौरान, ट्रंप ने दोनों पक्षों के तनाव बढ़ाने से बचने और संयम बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया. उसने कहा, दोनों नेताओं ने अमेरिका-पाकिस्तान आर्थिक एवं व्यापार सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम करने पर भी सहमति जताई.