Home अंतराष्ट्रीय 85 मीटर चौड़ा Will You Merry Me? लिखकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

85 मीटर चौड़ा Will You Merry Me? लिखकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

0

ब्रिटेन के स्टीफन काहिल गर्लफ्रेंड हीदी मेसन को आम लवर्स की तरह प्रपोज नहीं करना चाहते थे। न ही उन्हें अपना हाल-ए-दिल बयां करने के लिए किसी पहाड़ या ऊंची इमारत पर चढ़ना था। मगर वह इस दिन को यादगार बनाना चाहते थे।

इसलिए उन्होंने अपने फेवरेट हॉलीडे स्पॉट सोमरसेट के एक बीच को चुना और एक सैंड आर्टिस्ट सिमोन बेक की मदद से बीच पर विल यू मैरी मी का 85 मीटर चौड़ा सैंड आर्ट तैयार करवाकर अपने दिल की बात हीदी से कह दी।

बीच पर स्टीफन हीदी की आंखें बंद कर एक ऐसी जगह ले गए जहां से उनका प्रपोजल वह सीधे देख सके। वहां पहुंचते ही उन्होंने हीदी को आंखें खोलने को कहा और जैसे ही हीदी ने आंखें खोली, सामने बीच पर विल यू मैरी मी का आर्टवर्क तैयार था। इससे पहले कि हीदी कुछ कह पाती स्टीफन हाथों में अंगूठी थामे घुटनों पर बैठे थे। स्टीफन को देखते ही उसने हां कह दी और उन्होंने उसे अंगूठी पहनाई।