Home अंतराष्ट्रीय 11 महिलाएं घोड़ों के साथ करेंगी कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे दंग

11 महिलाएं घोड़ों के साथ करेंगी कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे दंग

0

क्या आपने किसी ऐसी रेस के बारे में कभी सुना है, जहां सिर्फ महिलाएं ही हिस्सा लेती हों? शायद नहीं, तो अब जान लीजिए। ब्रिटेन में हर साल एक अगस्त को यानी कि आज के दिन एक ऐसी हॉर्स रेस होती है, जिसमें सिर्फ महिलाएं भाग लेती है और इनमें टीवी एंकर से लेकर मॉडल, फैशन एक्सपर्ट, छात्राएं और गृहिणी तक शामिल रहती हैं।

बता दें कि इस अनोखी रेस को मैग्नोलिया कप हॉर्स रेस के नाम से भी जाना जाता है और इसकी शुरुआत साल 2012 में की गई थी और इस बार इसका सातवां संस्करण शुरू हो रहा है। अनोखी हॉर्स रेस 11 महिलाओं के बीच होती है और इस रेस से जो भी धनराशि इकट्ठा होती है, उसे दुनियाभर की महिलाओं की बेहतरी के लिए दान में दे दिया जाता है। साथ ही माना जा रहा है कि इस बार रेस से 20 करोड़ रुपये की धनराशि इकट्ठा हो सकती है।

माना जा रहा है कि इस बार रेस देखने के लिए करीब 30 हजार लोग आ सकते हैं। साल 2012 में जब पहली बार यह रेस आयोजित की थी, तब इसे देखने के लिए करीब 10 हजार लोग आए थे। इस रेस की एक ख़ास बात यह है कि इसमें जो भी महिलाएं हिस्सा लेती हैं, वो पेशेवर घुड़सवार नहीं होती हैं और सभी शौक से घुड़सवारी इस रेस में करती हैं। अतः इसीलिए उन्हें रेस से दो महीने पहले ही ससेक्स बुला लिया जाता है, ताकि वो इसके लिए थोड़ी-बहुत घुड़सवारी सीख लें।