Home अंतराष्ट्रीय ब्रिटेन: भगोड़े नीरव मोदी की हिरासत अवधि 19 सितंबर तक बढ़ाई गई

ब्रिटेन: भगोड़े नीरव मोदी की हिरासत अवधि 19 सितंबर तक बढ़ाई गई

0

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि (रिमांड) 19 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत ने वीडियो लिंक के जरिए इस मामले की संक्षिप्त सुनवाई की. नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है. उसे मार्च में यहां गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है.
ब्रिटेन के कानून के आधार पर उसे हर चार सप्ताह के बाद हिरासत की अवधि को बढ़ाने के लिए अदालत में पेश किया जाता है. इससे पहले पिछली पेशी में मुख्य न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट ने संकेत दिया था कि दोनों पक्ष प्रत्यर्पण के लिए प्रस्तावित पांच दिन की सुनवाई पर जल्दी ही सहमत हो सकते हैं. यह सुनवाई भी वीडियो लिंक के जरिए ही हुई थी.
उन्होंने संक्षिप्त सुनवाई के दौरान इस मामले से संबंधित सारे दस्तावेज आठ अप्रैल तक अदालत को सौंप दिए जाने का अनुमान व्यक्त किया था. पांच दिन की प्रस्तावित प्रत्यर्पण सुनवाई अगले साल मई में होने का अनुमान है. अदालत इससे पहले कई बार नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. पिछले महीने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. यह उसकी चौथी जमानत याचिका थी.