Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें फिरोजाबाद में लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटनाग्रस्त एक युवक की मृत्यु

फिरोजाबाद में लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटनाग्रस्त एक युवक की मृत्यु

0

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसपर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। 

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे सिरसागंज इलाके में तेज रफ्तार कार कठफोरी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडऱ से टकरा गई। हादसे में अयोध्या के कैन्ट निवासी 28 वर्षीय रजनीश की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। ये लोग कार से दिल्ली जा रहे थे