Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के 40 समाजों के प्रतिनिधियों ने ‘मुख्यमंत्री’ को दी जन्मदिन की...

छत्तीसगढ़ के 40 समाजों के प्रतिनिधियों ने ‘मुख्यमंत्री’ को दी जन्मदिन की बधाई…

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई देने राज्य के 40 छत्तीसगढ़िया समाजों के प्रतिनिधि रायपुर पहुचें। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में श्री बघेल से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में सर्व आदिवासी समाज, सतनामी समाज, कुर्मी समाज, यादव समाज सहित विभिन्न समाजों के पदाधिकारी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने बधाई देने आए सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में बड़े-बुजुर्ग, युवा और बच्चे उनसे मिलने आए। बड़ों ने अपना आशीर्वाद मुझे दिया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

     इस अवसर पर विधायक श्री देवेन्द्र यादव, सर्व आदिवासी समाज के श्री नवल सिंह मांडवी, सतनामी समाज के श्री के.पी. खाण्डे, कुर्मी समाज के श्री अश्वनी चंद्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।