Home व्यापार अब हलाल मीट को लेकर मैकडॉनल्ड्स को बायकॉट करने का चल रहा...

अब हलाल मीट को लेकर मैकडॉनल्ड्स को बायकॉट करने का चल रहा अभियान

0

जोमैटो को बाद अब रेस्टोरेंट चेन मैकडॉनल्ड्स का बायकॉट शुरू हो चुका है. मैकडॉनल्ड ने हाल ही में ट्विटर पर खुलासा किया कि देश में उसका हर रेस्टोरेंट हलाल सर्टिफाइड है. भारत के किसी भी मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट मैनेजर से हलाल सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है. बस इसी बात पर लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. ट्विटर पर #BoycottMcDonalds ट्रेंड करने लगा.

ये सारा मामला hibailyas नाम के ट्विटर हैंडल से एक सवाल पूछने पर शुरू हुआ. इस हैंडल से मैकडॉनल्ड्स को टैग करके पूछा गया कि क्या भारत में आपके रेस्टोरेंट हलाल सर्टिफाइड हैं? जवाब में मैकडॉनल्ड्स ने लिखा ‘हमारे रेस्टोरेंट्स में जो मीट इस्तेमाल होता है वो बेस्ट क्वालिटी का होता है और सरकार द्वारा अप्रूव किए गए सप्लायर्स से लिया जाता है. हमारे सभी रेस्टोरेंट हलाल सर्टिफाइड हैं. आप मैनेजर से हलाल सर्टिफिकेट मांग सकते हैं.’

मैकडॉनल्ड्स के ऐसा ट्वीट करते ही लोग उसका विरोध करके रिप्लाई देने लगे.

बता दें कि इसी तरह कुछ दिन पहले मुस्लिम डिलिवरी पर्सन और हलाल मीट को लेकर ऑनलाइन फूड सर्विस जोमैटो को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. हालांकि तब ज्यादातर लोगों ने जोमैटो के फैसले की तारीफ की थी.