Home जानिए शायद ही देखी होगी दो मुंह वाली मछली! ये नजारा देखकर उड़...

शायद ही देखी होगी दो मुंह वाली मछली! ये नजारा देखकर उड़ गए लोगों के होश.

0

आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें जानवरों की अक्सर ही वीडियोज़ देखने को मिलती है. हाल ही में एक तस्वीर वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये मामला है न्यूयॉर्क की रहने वाली एक महिला डेबी गेडेस का जिसने मछली पकड़ते समय कुछ ऐसा देखा जिससे उसके होश उड़ गए. मछली पकड़ते समय जब उसने एक मछली को खींचा तो वो देखकर हैरान रह गई. ऐसी ही एक मछली के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे आप ने भी नहीं देखा होगा.

दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, डेबी ने दो मुंह वाली मछली को चैम्प्लेन लेक से पकड़ा. जिसको देखकर उनके होश उड़ गए. इस मछली के बारे में डेबी गेडेस ने कहा- ‘जब हमने शिकार को बोट की तरफ खींचा तो हमें यकीन नहीं हो रहा था कि हमने दो मुंह वाली मछली को पकड़ा है. फिर भी यह मछली स्वस्थ और संपन्न थी. बहुत अद्भुत!’ डेबी ने बताया कि उन्होंने और पति ने कुछ तस्वीरें लेने के बाद मछली को फिर नदी में छोड़ दिया. डेबी ने कहा- ‘हमने तुरंत कुछ तस्वीरें क्लिक कीं और मछली को छोड़ दिया.’

इसके अलावा नॉटी बायज फिशिंग ने इन तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया है. उनकी टीम वहां की सबसे बड़ी टूर्नामेंट की विजेता है. उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दुनिया में फैला दिया. नॉटी बॉयज ने सोमवार को फोटो अपलोड करते हुए लिखा- ‘हमारी सह-कर्मी डेबी गेडेस ने कुछ दिन पहले लेक चैम्प्लेन से दो मुंह वाली मछली को पकड़ा.’ इस तरह की मछली आपने भी नहीं देखी होगी.