Home अंतराष्ट्रीय प्लेन समुद्र में गिरा; पायलट ने विंग पर खड़े होकर वीडियो बनाया,...

प्लेन समुद्र में गिरा; पायलट ने विंग पर खड़े होकर वीडियो बनाया, कहा- हम बच गए…

0

 अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया तट हॉफ मून बे में बुधवार को एक छोटा एयरक्राफ्ट बीई-36 क्रैश होकर समुद्र में गिर गया। प्लेन में पायलट डेविड लेश और उनकी एक दोस्त कायला सवार थी। क्रैश के बाद दोनों सुरक्षित हैं।

दरअसल, प्लेन गिरने से पहले दोनों समुद्र में कूद गए थे। इन्हें करीब 30 मिनट बाद कोस्टगार्ड के अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर की मदद से बचा लिया। प्लेन गिरने के बाद पायलट और महिला ने उसी पर खड़े होकर वीडियो बनाया। पायलट डेविड लेश ने कहा- “हम खुशनसीब हैं कि हम दोनों बच गए, लेकिन पानी कुछ ज्यादा ही ठंडा है।”

पानी में तैर रहे थे तभी मदद पहुंची

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में विमान पानी गिरा देखा जा सकता है। हवा से पानी में उतरने के बाद लेश और कायला को प्लेन के विंग पर खड़े होकर प्लेन को डूबते तक वीडियो बनाते रहे। इसके बाद वे जब पानी में तैर रहे थे तभी उन तक मदद पहुंची। 

उड़ान जल्दी ही खत्म हो गई
34 साल के पायलट लेश ने बताया, उनकी दोस्त ने गोल्डन गेट ब्रिज और खाड़ी के ऊपर से उड़ने की योजना बनाई थी। हालांकि, प्लेन का बीचक्राफ्ट बोनांजा इंजन फेल हो गया इससे यह सफर जल्द ही खत्म हो गया। मुझे अंदाजा हो गया था। कुछ गड़बड़ है। पानी में गिरने से पहले ही मैने समझ लिया था कि हमारे पास शायद एक या दो मिनट से ज्यादा समय नहीं बचा है।