Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बेटी पैदा होने पर शौहर ने दिए तीन तलाक़…

बेटी पैदा होने पर शौहर ने दिए तीन तलाक़…

0

पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे डाला क्योंकि उसे बेटी हुई थी। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल तीन तलाक के मामले में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अयोध्या की हैदरगंज तहसील के जाना बाजार में रहने वाली जाफरिन अंजुम ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया था। इससे नाराज पति ने 18 अगस्त को उसे तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि उसके पति द्वारा शादी के बाद से ही उसे दहेज लाने के लिए भी प्रताड़ित किया जाता रहा है।

पीड़िता की मानें तो शादी होने के पहले महीने से ही पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। मैंने बेटी को जन्म दिया तो पति ने तीन तलाक दे दिया। मुझे अब न्याय चाहिए।