Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें इंजेक्शन लगाने के बहाने टीबी अस्पताल में भर्ती युवती से कर्मचारी ने...

इंजेक्शन लगाने के बहाने टीबी अस्पताल में भर्ती युवती से कर्मचारी ने किया रेप…

0

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सरकारी टीबी अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती एक टीबी पीड़िता युवती ने अस्पताल स्टाफ पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर रेप करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, सरकारी अस्पताल में रेप की घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली इलाके में स्थित टीबी अस्पताल का है। एक युवती को टीबी की बीमारी होने पर उसके परिजनों ने उसे तीन दिन पहले टीबी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार रात अस्पताल स्टाफ ने इंजेक्शन लगाने के बहाने उसके साथ गलत काम किया। शनिवार सुबह घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना हाथरस गेट पुलिस से की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। वहीं युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि टीबी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ रेप का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।