Home जानिए जान लीजिये Redmi Note 8 Pro के दमदार फीचर के बारे में.

जान लीजिये Redmi Note 8 Pro के दमदार फीचर के बारे में.

0

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो ने रेडमी के आगामी स्मार्टफोन को लेकर घोषणा की थीं कि 29 अगस्त को चीन में रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो लॉन्च किए जाएंगे।

इसके साथ ही कंपनी ने पोस्ट में फोन से जुड़ी बातें बताई है कि इन फोनों में 64MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन की झलक में बैकसाइड को दिखाया गया है जो क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ हल्के ग्रीन कलर में नज़र आ रहा है।

हालांकि यह अभी साफ नहीं हुआ है कि 64MP का रियर कैमरा रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो के किस स्मार्ट फोन में दिखने को मिलेगा। चिपसेट मेकर मीडियाटेक ने वीबो पर पोस्ट किया है कि रेडमी नोट सीरीज में इसका नया Helio G90/G90T प्रोसेसर मिलेगा।