Home खेल ‘शर्टलेस’ बुमराह हो गए ट्रोल, लेकिन अपने जवाब से किया क्लीन बोल्ड…

‘शर्टलेस’ बुमराह हो गए ट्रोल, लेकिन अपने जवाब से किया क्लीन बोल्ड…

0

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ट्वि‍टर पर ट्रोल के निशाने पर हैं. लेकिन जिस तरह वो अपने सामने वाले बल्लेबाज की बोलती बंद कर देते हैं, ठीक उसी तरह उन्होंने ट्रोल करने वालों को बोल्ड कर दिया है.

दरअसल, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तान कोहली के साथ एंटीगा बीच की एक फोटो इंस्‍टाग्राम और ट्वि‍टर अकाउंट पर पोस्‍ट की है. इस फोटो में दोनों खिलाड़ी पानी में हैं और शर्टलेस नजर आ रहे हैं. साथ ही जसप्रीत बुमराह ने जो शॉर्ट्स पहन रखी थी, वो थोड़ी ट्रांसपेरेंट लग रही है. इसे लेकर लोगों ने बुमराह को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

बुमराह की इस फोटो को लेकर कई यूजर बुमराह को सोशल मीडिया से फोटो को हटाने की मांग कर रहे हैं, जबकि कई यूजर भद्दी टिप्पणियों पर उतर आए. हालांकि इन सबके बीच बुमराह ने भद्दे कमेंट करने वालों को जवाब दिया है.

बुमराह ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा:”मजेदार तथ्य यह है कि लोगों को इन दिनों रोशनी और परछाई की समझ नहीं रही. उम्मीद है कि लोग जल्द ही इसे समझ जाएंगे.”

युवराज ने की तारीफ

गौरतलब है कि बुमराह और विराट की इस फोटो पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी कमेंट किया. उन्‍होंने दोनों की फिटनेस की तारीफ की. इंस्‍टाग्राम की तस्‍वीर पर कमेंट करते हुए युवराज सिंह ने लिखा है कि ओहो, फिटनेस आइडल.

वेस्टइंडीज से भारत का मुकाबला

बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज में है. जहां भारत ने वनडे और टी20 सीरीज, दोनों पर कब्जा जमा लिया है. अब वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला मुकाबला एंटीगा में हो रहा है. भारत इस वक्‍त टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर वन पर है.