Home अंतराष्ट्रीय 70 साल से बंद था फ्लैट, जब खोला दरवाजा तो एक ही...

70 साल से बंद था फ्लैट, जब खोला दरवाजा तो एक ही झटके में परिवार बन गया करोड़पति

0

एक परिवार की किस्मत ऐसी बदली की वो एक झटके में करोड़पति बन गये। दोस्तो बता दे कि साल 1939 में जब नाजियों ने पेरिस पर हमला किया था। उस वक़्त वहां के सभी स्थानीय नागरिक घर छोड़कर भाग गए थे।
दोस्तो बता दे की पेरिस में रहने वाली मैडम डी फ्लोरियन जब मात्र 23 वर्ष की थी, तभी उनके परिवार ने नाजियों के डर से घर छोड़ दिया था और अपनी जान बचाने के लिए कहीं सुदूर चली गयी, जहां वो सभी महफ़ूज रह सकें। बताया जाता है की साल 2010 में उनकी मौत के बाद जब उनके परिवार को पता चला कि पिछले 70 सालों से फ्लोरियन, पेरिस में मौजूद अपने घर का लगातार किराया भर रही थी, तो उत्सुकता में परिवारवालों ने वहां जाने का फैसला किया, यह सोचते हुए की वहां फ्लोरियन से जुड़ी कुछ पुरानी यादें होंगी। मगर दोस्तों पेरिस पहुंचने के बाद जब परिवार ने कई दशक से बंद पड़े घर के दरवाजे को जैसे ही खोला, अंदर का दृश्य देख सभी की आँखें खुली ही रह गयी। बता दे घर के अंदर बेशकीमती चीजें, दुर्लभ पेंटिंग्स और कीमती सामान भरे थे। जिनकी कीमत शायद लाखों-करोड़ों में थी। घरवालों ने उन सामानों की नीलामी कर दी और देखते-देखते करोड़पति बन गए। फ्लोरियन का मेकअप किट विंटेज बन चुका था, साथ ही उनके घर में लगी एक पेंटिंग बेहद ही दुर्लभ थी, जिसे 21 करोड़ से भी ज्यादा में बेचा गया।