Home जानिए गणेश चतुर्थी पर कोंकण रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन

गणेश चतुर्थी पर कोंकण रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन

0

कोंकण रेलवे गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष ट्रेन चलाएगा। कोंकण बेल्ट के लिए यह ट्रेन दो सितंबर से 210 फेरे लगाएगी, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो। कोंकण रेलवे ने एक बयान में कहा कि वर्तमान सेवा में 647 अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाएंगे।

बयान में कहा गया कि नियमित ट्रेन सेवाओं के अलावा कोंकण रेलवे विशेष ट्रेन चलाएगा, जो कि 210 फेरे लगाएगी।

रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट घर भी बनाए जाएंगे और 11 डाक घरों से रिजर्वेशन कराए जा सकेंगे।

गणेश चतुर्थी कोंकण बेल्ट-महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं गोवा में धूमधाम से मनाई जाती है।