Home अंतराष्ट्रीय भारी जाम से बचने के लिए अमीर कर रहे एंबुलेंस से सफर

भारी जाम से बचने के लिए अमीर कर रहे एंबुलेंस से सफर

0

ये अजीबो-गरीब वाकया ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) की. तेहरान की सड़कों पर हमेशा ही भारी जाम लगा रहता है. इस भारी जाम की स्थिति से निपटने के लिए वहां के अमीर लोगों ने एक नई तरकीब निकाली है. वे लोग एंबुलेंस (Ambulance) को टैक्सी तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. शहर के अमीर लोग जाम से बचने के लिए मेडिकल सर्विस का गलत ईस्तेमाल कर रहे हैं. तेहरान ईरान का सबसा घनी आबादी वाला शहर है. यहां की आबादी एक करोड़ 40 लाख की है.

शहर में विकास और निर्माण के कार्य के दौरान लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिसकी वजह से सड़कें और चौराहे योजनाबद्ध तरीके से नहीं बनी हुई है. इसी वजह से लोगों को रोज भारी जाम से दो-चार होना पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेहरान ट्रैफिक जाम के मामले में दुनिया के सबसे खराब शहरों शुमार है. लोग यहां वाहर निकलने से कतराते हैं, ताकि उन्हें जाम में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इस स्थिति से बचने के लिए शहर के अमीरों ने एंबुलेंस का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है.

कछ ही दिनों पहले एक फुटबॉलर ने प्राइवेट एंबुलेंस सर्विस को फोनकर उनके घर एंबुलेंस को भेजने के लिए कहा. साथ ही उसने खुलकर बता दिया था कि उसके घर में कोई बीमार नहीं है. वो एंबुलेंस का उपयोग टैक्सी के तौर पर करना चाहते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्राइवेट एंबुलेंस सर्विस के अधिकारी महमूद रहिमी ने बताया कि हमें अभिनेता, खिलाड़ी और अमीर लोग इसी तरह कॉल करते हैं.