Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें तमिलनाडु के कांचीपुरम में मंदिर के पास बम विस्फोट, दो की मौत,...

तमिलनाडु के कांचीपुरम में मंदिर के पास बम विस्फोट, दो की मौत, चार घायल

0

कांचीपुरमः तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित एक मंदिर के पास हुए एक संदिग्ध बम ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना रविवार शाम की है. कांचीपुरम जिले में स्थित गंगाई अम्मान मंदिर के प्रांगण में मिले एक संदिग्ध बॉक्स की जांच के दौरान यह ब्लास्ट हुआ.

बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में कुछ लोगों ने रविवार शाम एक लावारिस बॉक्स को देखा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने जब इसे खोलने की कोशिश की तो बॉक्स में धमाका हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फरेंसिक विभाग की टीम ने यहां से ब्लास्ट के बाहर बिखरे तमाम सैंपल इकट्ठा किए और इन्हें जांच के लिए भेजा.