Home जानिए इस तरह करें घर की सफ़ाई की तैयारी, नहीं होंगे बोर…जानिए

इस तरह करें घर की सफ़ाई की तैयारी, नहीं होंगे बोर…जानिए

0

आजकल की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में हम सब के पास पैसा तो काफ़ी है, लेकिन सबसे ज़्यादा कमी किसी चीज़ की है तो वो है वक्त की और ऐसे में अगर कोई आप से कह दे कि उस कीमती वक्त में से थोड़ा समय आपको घर की सफाई के लिए भी निकलना होगा, तो नानी याद आना तो तय है. अब ऐसी परिस्थिति में अगर मजबूरन आपके पास कोई विकल्प न बचे और आपको घर साफ करना ही पड़े, तो आप इस काम को कैसे बिना बोझ समझे, मज़े से कर सकते हैं वो हम आपको बताते हैं.

टिप नंबर 1- सबसे पहले तो अगर आपको घर की सफाई करनी है तो ऐसे आरामदायक कपड़े पहनें, जिनके गंदे होने का आपको डर न हो, क्योंकि सफाई में कपड़ों का गन्दा होना तो तय है.

टिप नंबर 2- अगर आपको संगीत में रुचि है, तो अपनी मनपसंद प्लेलिस्ट लगा लें, इससे आप गाने सुनते-सुनते आराम से सफ़ाई कर सकेंगे और सफ़ाई करते-करते बोरियत भी नहीं होगी.

टिप नंबर 3- उन सामानों की लिस्ट बना लें जो आपको सफाई के लिए चाहिए जैसे- झाड़ू, पोंछा, ब्रश, डस्टिंग के लिए कपड़ा, साबुन, सर्फ़, आदि और इन सबको इकट्ठा कर लें.

टिप नंबर 4- अगर आप पूरा घर एक साथ साफ़ करना चाहेंगे, तो थोड़ी देर में ही थक कर हार मान जाएंगे और आपको समझ नहीं आएगा की अब कहां से सफ़ाई का काम आगे बढ़ायें, इसलिए तय करें की आपको पहले कहां की सफ़ाई करनी है और बाद में कहां की.

टिप नंबर 5- कोशिश करें कि सबसे पहले किसी छोटे रूम या हिस्से से सफाई शुरू करें, इससे आपको कम वक्त में अपनी मेहनत का फल नज़र आने लगेगा और बाकी के काम के लिए आपको प्रोत्साहन भी मिलेगा.

टिप नंबर 6 –कोशिश करें एक दिन में सारा घर साफ़ करने का टारगेट न ही रखें, क्योंकि अगर आप सारा घर बहुत गहराई से एक ही दिन में साफ करने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि थक कर चूर हो जाऐं, इसीलिए निश्चित अंतराल में जब भी थोड़ा वक्त मिले, साफ़ सफाई का ध्यान रखें.

टिप नंबर 7- घर की सफाई करते वक्त बाज़ार के उत्पादों की जगह घरेलू नुस्खों का ज़्यादा इस्तेमाल करें, जैसे नीबू और नमक, सिरका आदि। इसके नकारात्मक प्रभाव नहीं होते और पैसों की बर्बादी से भी बचते हैं.