Home व्यापार सबसे महंगा सोना: 10 ग्राम की कीमत 40 हजार रुपये के पार,...

सबसे महंगा सोना: 10 ग्राम की कीमत 40 हजार रुपये के पार, जानिए अपने शहर का भाव

0

मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू वायदे में आई तेजी से सोमवार को देश के सर्राफा बाजार (Gold Spot Price in India) में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई को छूते हुए 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बिकने लगा है. चांदी (Silver Price) का भाव 46,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर चला गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, गुलाबी शहर जयपुर और सोने के सबसे बड़े बाजार अहमदाबाद में 24 कैरट सोने का भाव 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (तीन फीसदी GST के साथ) से ऊपर हो गया. सोने के हाजिर भाव में 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की तेजी दर्ज की गई और चांदी में भी 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा की तेजी आई.

आखिरी क्यों बढ़ रही है सोने की कीमतें-इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कीमतें बढ़ने से डिमांड गिर गई है.

सोने और चांदी के अगले पड़ाव के अनुमान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल सोने और चांदी का बाजार न तो किसी फंडामेंटल से या एनालिसिस या चार्ट से चल रहा, बल्कि ट्रंप के ट्वीट से चल रहा है.

इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कब भाव बढ़ेगा या कब घटेगा. मगर हालिया तेजी से घरेलू मांग में 50 फीसदी की कमी आई है.

देश के बड़े शहरों में सोने का नया भाव-

>> मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता के सोने का भाव सोमवार को 40,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 38,770 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

>> वहीं, 22 कैरेट शुद्धता का सोना देश की आर्थिक राजधानी में पिछले सत्र के 38,720 रुपये से बढ़कर 39,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

>> मुंबई में चांदी का भाव 45,015 रुपये से बढ़कर 46,380 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

>> जयपुर में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 40,020 रुपये और 39,900 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

>> अहमदाबाद में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 40,000 रुपये और 39,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सभी भाव में जीएसटी शामिल है.

अब आगे क्या-केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से विदेशी बाजार में सोने और चांदी में आई तेजी से घरेलू बाजार में भी महंगी धातुओं की कीमतों में उछाल आया है.

>> मगर, सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आए बयान के बाद सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया. ट्रंप ने कहा कि चीन ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया है कि वे वापस बातचीत करना चाहते हैं और उन्होंने इसका स्वागत किया.

>> अगर ऐसा ही माहौल रहता है तो सोने की कीमतें 41 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार भी जा सकती है.