Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : कवर्धा में नाबालिग से छेड़छाड़, स्कूल का लिपिक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : कवर्धा में नाबालिग से छेड़छाड़, स्कूल का लिपिक गिरफ्तार

0

दामापुर चौकी में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुशील गायकवाड़ (50) कुंडा हाईस्कूल में लिपिक के पद पर पदस्थ है। घटना शनिवार शाम की है। जब आरोपी ने सुने मकान में घुसकर लड़की को अकेली पाकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ किया गया। घटना के बाद आरोपी नाबालिग को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया।

किशोर का अपहरण कर महिला बनाती रही संबंध, यह हुआ अंजाम

उक्त घटना की जानकारी लड़की ने रात में अपने परिजनों को घर वापस लौटने पर दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस चौकी दामापुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उक्त मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्घ किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।