Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में दो भाइयों...

किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में दो भाइयों ने गोल्ड जीते, भारत को मिले 7 मेडल…

0

यूके में 17 से 23 अगस्त तक हुए वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में कर्नाटक के दो भाइयों ने गोल्ड मेडल जीते हैं। बेंगलुरू के डॉ. अर्जुन श्रीवत्स और उनके भाई अनिल श्रीवत्स ने मेडल अलग-अलग खेलों में जीते। वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में इस साल 60 से ज्यादा देशों के करीब 2200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें भारत ने चार गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीते हैं।

इन खेलों में ऑर्गन डोनेट या रिसीव करने वाले प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। अर्जुन ने रिसीवर कैटेगिरी में गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि उनके भाई अनिल को डोनर्स की कैटेगिरी में गोल्ड मेडल मिला। अनिल ने 2014 में अपने भाई अर्जुन को अपनी एक किडनी डोनेट की थी। जिसके बाद दोनों ने एक साथ इन गेम्स में हिस्सा लिया। 

भोपाल की अंकिता ने दो गोल्ड जीते
अर्जुन के अलावा भोपाल की अंकिता श्रीवास्तव ने दो गोल्ड मेडल जीते। यूके में भारतीय खिलाड़ियों के दल का प्रबंधन बेंगलुरू की रीना ने किया। वह ऐसी पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने दो बार अपने हार्ट का ट्रांसप्लांट करा चुकी हैं। डॉ. अर्जुन ने बताया कि इन खेलों का आयोजन अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया था।