Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें DGCA ने लगाया बैन, विमान में नहीं ले जा सकेंगे Apple के...

DGCA ने लगाया बैन, विमान में नहीं ले जा सकेंगे Apple के ये लैपटॉप

0

 विमानन नियामक डीजीसीए ने विमान में एप्पल के कुछ लैपटॉप को लेकर जाने पर पाबंदी लगा दी है। DGCA ने यात्रियों से अपील की है कि वो 15-इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल के लैपटॉप को लेकर विमान में सफर न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल ने इसकी बैटरी के अत्यधिक गर्म होने के चलते सुरक्षा जोखिम की बात कही है। एप्पल ने 20 जून को मैकबुक प्रो लैपटॉप के मॉडलों से सुरक्षा जोखिम के संबंध में अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया था। इसके बाद डीजीसीए ने विमान में इन एप्पल लैपटॉप को लेकर जाने पर पाबंदी लगा दी है।

एप्पल की वेबसाइट के मुताबिक 15 इंच के मैकबुक प्रो के कुछ पुराने मॉडल के लैपटॉप में बैटरी आवश्यकता से अधिक गर्म हो सकती है। ऐसे में इससे सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है। ये वो लैपटॉप है जिनकी बिक्री सितंबर 2015 और फरवरी 2017 के बीच हुई थी।

एप्पल ने कहा है कि कंपनी ने उन लैपटॉप में प्रभावित बैटरियों को बदलने का फैसला किया है। वहीं डीजीसीए ने साफ किया है कि इन लैपटॉप की बैटरी के अत्यधिक गर्म होने से उससे सुरक्षा पर खतरा है। इस आशंका को देखते हुए एप्पल इंक के 15 इंच वाले मैकबुक प्रो लैपटॉप के कुछ पुराने मॉडल को हवाई सफर के दौरान प्रतिबंधित किया गया है। डीजीसीए ने इन लैपटॉप को हैंडबैग या चेक्डइन सामान में रखकर यात्रा न करने की सलाह दी है।