Home अंतराष्ट्रीय अमेरिकी राष्ट्रपति का खाना बनाता है ये आदमी, खाना पकाने से पहले...

अमेरिकी राष्ट्रपति का खाना बनाता है ये आदमी, खाना पकाने से पहले करता था ये काम

0

इस बात में कोई भी शक शक नही है,अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प दुनिया के सबसे ताकतवर इन्सान है और उनसे जुडी हुई हर चीज अपने आप में बेहद ही खास होती है,पर आज हम उन काम काज से रिलेटेड बात नहीं करेंगे,बल्कि आज हम उनके खाने के बारे में बात करेंगे,जिसको उनके शेफ बनाते है,जो की इन दिनों काफी चर्चा में है. उनके शेफ का नाम है आंद्रे रश

पर इनकी पर्स्नाल्टी से ये शेफ कम और बॉक्सिंग रिंग का रेसलर ज्यादा लगते है. छः फुट से भी ज्यादा लंबा और सामान्य से लगभग चार गुना बड़े शरीर वाला डोले शोले लिए ये बंदा शैफ ही है,जो वाइट हाउस का शेफ है,ये अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके स्टाफ के लिए भी बहुत ही लजीज खाना बनाता है.आंद्रे रश कोई होटल के या फाइव स्टार होटल के शेफ नही है बल्कि वो अमेरिकी मिलिट्री में मास्टर शेफ रहे है

जहाँ पर वो सेना के जवानो को लजीज खाना बनाते थे और सभी खाने वाले बहुत खुश रहते थे और उसके बाद में वो वाइट हाउस में आ गये. उनकी कुछ तस्वीरे इन्टरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुई है.सबसे ज्यादा उनकी फोटोज तब की वायरल हुई है जब डोनाल्ड ट्रम्प ने इफ्तार पार्टी रखी थी और वो लगभग 40 लोगो के साथ में खाना खाने वाले थे.आंद्रे रश अपनी बॉडी के साथ साथ अपने खुले मिजाज को लेकर के भी काफी चर्चा में रहते है. वो जिम करते करते अपनी फोटोज शेयर करते रहते है.

इनकी चर्चा होनी लाजमी भी है.आखिर ये अमेरिकी राष्ट्रपति के शेफ जो है.इतना ही नहीं ये अपने कारनामो से भी फेमस है, कभी वो लडकियों को पीठ पर बिठाकर के पुश अप्स लगाते हुए भी नज़र आ जाते है. एक बार तो उन्होंने एक बार में एक साथ 2222 पुश अप्स एक साथ लगा लिए थे और इसे देखकर सबकी आंखे खुली की खुली रह गयी थी.