Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें आधार कार्ड अधिकारियों का कारनामा, पिता-बेटी की उम्र बताई समान

आधार कार्ड अधिकारियों का कारनामा, पिता-बेटी की उम्र बताई समान

0

आधार कार्ड अधिकारियों ने अजीब कारनामा किया है. आधार कार्ड में पिता और बेटी की उम्र समान बता दी है. 11 साल की बच्ची की उम्र उसके पिता की उम्र के समान दर्ज कर दी है. बच्ची के आधार कार्ड पर उसकी उम्र 36 साल दर्ज हुई है, इससे बच्ची का बैंक अकाउंट भी नहीं खुल पा रहा है.

आधार कार्ड में गड़बड़ी से बच्ची का बैंक अकाउंट नहीं खुल पा रहा है, इससे सरकारी योजनाओं से मिलने वाली मदद भी उसे नहीं मिल पा रही है. ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाने वाले अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी.

इस बार ये घटना पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के गलसी इलाके की यह घटना है. यहां रहने वाले चंदन रुईदास की जन्म तिथि 1 जनवरी 1983 है. जबकि जब उन्होंने अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाया तो उसकी भी जन्म तिथि 1 जनवरी 1983 ही लिख दी गई. चंदन रुईदास ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म 12 दिसंबर 2008 को हुआ था, लेकिन आधार कार्ड अधिकारियों की गड़बड़ी की वजह से उनकी बेटी की जन्म की तारीख उनके पिता की जन्मतिथि के बराबर कर दी गई.

चंदन ने बताया कि वे अपनी बेटी के लिए बैंक खाता खोलना चाहते हैं, और इसके लिए वे लगातार बैंक और आधार कार्ड दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है. इस वजह से उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल से मिलने वाली सुविधाओं और लड़की के लिए सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है. इस तरह से पिता और पुत्री की जन्मतिथि और साल एक ही करने की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.