Home जानिए बॉलीवुड के इस खान के घर प्लेटफार्म सिंगर रानू मंडल ने किया...

बॉलीवुड के इस खान के घर प्लेटफार्म सिंगर रानू मंडल ने किया है झाड़ु-पोछा…

0

रेलवे स्टेशन के कोने में गूंजती वो जादुई आवाज आप सभी ने अब सुन ही ली होगी. इस आवाज को सोशल मीडिया ने ऐसी पहचान दिलाई कि आज इस आवाज की मालकिन स्टार बन चुकी हैं. उसके चर्चे चारों तरफ हैं और अब तो वो बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्यू भी कर चुकी हैं. ये आवाज रानू मंडल (Ranu Mondal) की है. रानू ने यूं तो ढेरों इंटरव्यूज दिए हैं लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में बताया है. इस कनेक्शन को जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. उस वक्त को शायद रानू को भी अंदाजा नहीं था कि वो इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी.

रानू ने अपनी लगभग 1 दशक की जिंदगी गरीबी के हालातों में गुजारी है लेकिन वो कहते हैं ना कि हुनर कभी छुपता नहीं है. आखिरकार आज लोग उनकी आवाज को पहचान चुके हैं. रानू ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के घर काम किया करती थीं.

इस बॉलीवुड परिवार की केयर टेकर थीं रानू रानू ने इस इंटरव्यू में बताया कि जाने-माने अभिनात फिरोज खान के घर में रहा करती थीं. वो उनके घर पर खाना बनाती थीं, छाडू-पोछा करती थीं. रानू ने बताया कि इन सभी कामों के अलावा वो फिरोज खान, उनके बेटे फरदीन खान और भाई संजय खान का भी ध्यान रखती थीं. उनकी जरूरत की चीजों, खाने और सोने जैसे कामों पर वो लगातार लगी रहती थीं. वाकई रानू मंडल का ये बॉलीवुड कनेक्शन वाकई दिलचस्प था और उस वक्त किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वो इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी.

रानू ने अपने संगीत के सफर के बारे में भी बात की थी. रानू के अनुसार, ‘मैं जब छह सात-साल की थी तभी से गाने सुनती आ रही हूं. तब दर्शकों के सामने गाने की हिम्मत नहीं होती थी. लेकिन मैं जमकर गाने सुनती थी’. रानू ने आगे बताया, ‘मैंने गाना टेप-रिकॉर्डर और रेडियो से सीखा है. मैं गायकों को रेडियो या टेप-रिकॉर्डर पर गाते हुए सुनते ही मेरा पूरा ध्यान उसी ओर चला जाता था.’

रानू को सबसे बड़ा गिफ्ट अपनी बेटी से मुलाकात के रूप में मिला. रानू को 10 साल पहले बिछड़ी अपनी बेटी इस वीडियो के वायरल होने के बाद मिली थी. रानू अपनी बेटी को गले लगाकर इमोशनल होती देखी गई थीं. रानू ने कहा कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है और इसे वह बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी. वाकई रानू का रेलवे स्टेशन के कोने से लेकर बॉलीवुड डेब्यू तक का सफर तय करना किसी फिल्म की कहानी जैसा ही मालूम होता है.