Home जानिए आजतक जो भी इस कुर्सी पर बैठा हैं वह हमेशा के लिए...

आजतक जो भी इस कुर्सी पर बैठा हैं वह हमेशा के लिए सो गया हैं

0

:आज मैं आपको एक ऐसी कुर्सी के बारे में बताने बाला हूँ जिसे जनाकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएगे जी हाँ आप को यह भी बता दें की जो एक बार इसपर बैठने वाला फिर से कभी इस बैठने लायक नहीं रह पाता हैं जी हाँ क्योंकि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है,

आप को यह भी बता दें की हमारे आराम में कुर्सी बेहद अहम भूमिका निभाती है और तो और आप को यह भी बता दें की लेकिन क्या हो अगर ये कुर्सी आपकी जान की दुश्मन बन जाए, जी हाँ आप को यह भी बता दें की इंग्लैंड में एक कुर्सी है जिसको मौत की कुर्सी माना जाता है, और तो

और एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कुर्सी थॉमस बस्बी नाम के एक शख्स की पसंदीदा कुर्सियों में एक थी, आउट तो और इस कुर्सी को लेकर कहा जाता है कि थॉमस बस्बी इस कुर्सी पर किसी को बैठा हुआ नहीं देख सकते थे और तो और ऐसा भी कहाँ जाता हैं की 1702 में उनके ससुर इस कुर्सी

पर बैठ गए थे तो उसने अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया था जी हाँ इस घटना के बाद थॉमस बस्बी की इस कुर्सी पर बैठने की हिम्मत किसी ने नहीं की और तो और आप को यह भी जानकारी दें दें की उसी के बाद से ऐसा मानना है कि अपने आखिरी दिनों में थॉमस इस

कुर्सी को श्राप दे कर गया था कि जो भी उस कुर्सी पर बैठेगा वह जिंदा नहीं बचेगा और तो और आप को यह भी बता दें की लोगो का ऐसा ही मानना भी हैं की जो आज तक उस पर बैठा हैं वह कभी नही उठ पाया हैं