Home अंतराष्ट्रीय मॉरीशस में धूम मचा रही अयोध्या की रामलीला

मॉरीशस में धूम मचा रही अयोध्या की रामलीला

0

उत्तर प्रदेश सरकार रामलीला को जन-जन तक पहुंचाने एवं रामलीला परंपरा को समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर बीती 17 अगस्त को मॉरीशस गये अयोध्या की रामलीला के कलाकारों का दल वहां विभिन्न स्थानों पर रामलीला के विविध प्रसंगों का मंचन कर रहा है।

अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ ने शुक्रवार को बताया कि रामलीला का मंचन वहां रामायण सेंटर में किया जा रहा है। धनुष यज्ञ, सीता हरण, लंका दहन जैसे प्रसंगों को दर्शकों ने खूब सराहा। कल की रामलीला में मॉरीशस के राष्ट्रपति, सांस्कृतिक मंत्री व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। राष्ट्रपति ने सभी कलाकारों का सम्मान भी किया। यह हम सबके लिए बहुत ही गर्व का विषय है।

अयोध्या शोध संस्थान की तरफ से यह भी बताया गया कि कल अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा वहां के स्थानीय बाल कलाकारों को रामलीला मंचन का प्रशिक्षण भी दिया गया।