Home अंतराष्ट्रीय एक ही मंडप में एक साथ दो लड़कियों का पति बना ये...

एक ही मंडप में एक साथ दो लड़कियों का पति बना ये शख्स

0

क्या आपने कभी सुना है कि कोई शख्स एक ही मंडप में दो महिलाओं का पति बना हो नहीं ना, लेकिन आज हम आपको इंडोनेशिया का एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं । यहां पर एक शख्स ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी की । इस शादी की सबसे बडी बात ये है कि इस शादी से दोनों ही लडकियां खुश है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस शख्स ने कहा कि मैं दोनों में से किसी का भी दिल नहीं तोड़ सकता था, इसलिए मैने ऐसा काम किया है ।

दरअसल, बात यह हैं कि इंडोनेशिया में कानून है कि कोई भी व्यक्ति दो लड़कियों से शादी तभी कर सकता है, जब वो दोनों की देखभाल करने में पूर्णतः सक्षम हो । इसके साथ ही आपको बता दें कि, इंडोनेशिया में दहेज की भी परंपरा चलती है, हालांकि यहां दुल्हन का परिवार दूल्हे को दहेज नहीं देता है बल्कि दूल्हा दुल्हन के परिवार वालों को दहेज देता है । वहीं दोनों गर्लफ्रेंड से शादी रचाने वाले शख्स द्वारा भी दोनों के परिवार वालों को पांच-पांच हजार रुपये दहेज के रूप में दिए गए है ।