Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कुम्हार ने बनाया बिना बिजली से चलने वाला फ्रिज

कुम्हार ने बनाया बिना बिजली से चलने वाला फ्रिज

0

क्या आपने कभी मिट्टी का फ्रिज देखा है नहीं ना, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मिट्टी का फ्रिज बनाया है । बताया जा रहा है कि ये शख्स गुजरात का रहने वाला है । इस शख्स का नाम मनसुखभाई प्रजा​पति है जिसने कक्षा दसवीं भी पास नहीं की है । लेकिन इसने गरीबों की परेशानी को कम कर दिया है । उनकी सबसे बड़ी खोज —चिकनी मिट्टी से तैयार किया गया कम लागत वाला फ्रिज है । उन्होंने इसे ‘मिट्टीकूल’ नाम दिया है ।

बता दें कि, मनसुखभाई पारंपरिक कुम्हारों के परिवार में पैदा हुए हैं । बदलते समय के साथ लोगों की मिट्टी के बर्तनों में दिलचस्पी की कमी के कारण उनके पारिवारिक व्यवसाय में भी कमी आने लगी । उन्होंने कुछ समय तक चाय बेचने का काम भी किया लेकिन वह फिर से मिट्टी के बर्तन बनाने लगे । इस तरह ‘मिट्टीकूल’ का जन्म हुआ और आज मनसुखभाई की कंपनी रेफ्रीजिरेटर, कुकर, फ़िल्टर आदि का भी निर्माण करती है । इस फ्रिज की कीमत करीब 3000 रूपए है ।