Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें दो बहनों ने कैंसर रोगियों के लिए डोनेट किए बाल

दो बहनों ने कैंसर रोगियों के लिए डोनेट किए बाल

0

इलाक्षी और समायरा दो बहने हैं। इलाक्षी छठी कक्षा में तो समायरा तीसरी क्‍लास में पढ़ती हैं। दोनों बहनों ने हाल ही अपने बाल कटवाए हैं। दोनों बहनों के बाल काफी लंबे थे। 

दोनों बहने दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम (पहले गुड़गांव) में रहती हैं। ‘द बेटर इंडिया’ से बातचीत में इलाक्षी कहती हैं, ‘हमने एक ऑनलाइन विडियो देखा था। उसमें एक लड़की को स्‍कूल जाने से पहले किसी ने विग गिफ्ट किया। विडियो में जो लड़की थी वह कैंसर पेशेंट थी।

कीमोथेरेपी के कारण उसके बाल झड़ गए थे। विग पाकर उसके चेहरे पर अलग सी खुशी थी। मैं वह खुशी और हंसी कभी भूल नहीं सकती।’

डॉक्‍टर भी यह मानते हैं कि कीमोथेरेपी के कारण बालों का झड़ना रोगी पर मानसिक और भावनात्‍मक रूप से प्रभाव छोड़ता है।विडियो देखकर इलाक्षी और समायरा दोनों बहने भी भावुक हो गईं। उन्‍होंने अपनी मां सिंथ‍िया से बात की और कहा कि वह अपने बाल इस नेक काम के लिए दान करना चाहती हैं।

समायरा कहती हैं, ‘मैंने अपने बाल 8 इंच छोटे करवाए। मैं यह जरूर सोच रही थी कि पता नहीं बाल छोटे होने पर मैं कैसी दिखूंगी। मेरी मां ने इसमें मेरी मदद की और मेरा साथ दिया।’ दूसरी ओर, बड़ी बहन इलाक्षी कहती हैं, ‘जब मैं बाट कटवाने के लिए कुर्सी पर बैठी तो मैं डरी हुई थी। मैं अपने दोस्‍तों के बारे में सोच रही थी कि वह क्‍या कहेंगे। लेकिन मुझे यह भी पता था कि मैं किसी को खुशी देने जा रही हूं।’

बाल कटवाने के बाद दोनों बहनों ने अपने-आने सुरक्ष‍ित तरीके से मुंबई भेज दिए। दोनों कहती हैं, ‘जो भी हमारे बालों से विग को पहनेगा, हम बाद में उसे चिट्ठी लिखेंगे।’ निश्‍चय ही इलाक्षी और समायरा का यह कदम सराहनीय है। एक विडियो देखकर उनमें जो प्रेरणा जगी, वह किसी अन्‍य के चेहरे पर खुशी बिखेरेगी।