Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें युवक ने 3 मिनट में 5 किग्रा एंकल वेट के साथ लगाईं...

युवक ने 3 मिनट में 5 किग्रा एंकल वेट के साथ लगाईं 87 नी-स्ट्राइक, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया…

0

बी साई दीपक पटेल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। दीपक ने तीन मिनट में 5 किलोग्राम एंकल वेट के साथ 87 नी-स्ट्राइक (घुटने से किक लगाना) लगाई थीं। दीपक ने यह रिकॉर्ड 7 अप्रैल को तोड़ा था, जिसका प्रमाण पत्र गिनीज की ओर से अब जारी हुआ है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से मिला ईमेल शेयर करते हुए दीपक इस उपलब्धि का क्रेडिट अपने गुरु को देते हैं। वे कहते हैं कि आज मैं जो भी हूं वह गुरुजयंत रेड्डी की वजह से हूं। उनके मार्गदर्शन की वजह से ही मैंने यह मुकाम हासिल किया है। 23 साल के दीपक इससे पहले भी दो बार स्ट्राइक के रिकॉर्ड बना चुके हैं। इनमें एक रिकॉर्ड तीन मिनट में 175 वन लेग फुल कॉन्टैक्ट नी-स्ट्राइक और एक मिनट में 142 फुल कॉन्टैक्ट एल्बो स्ट्राइक्स शामिल हैं। 

फिट इंडिया मूवमेंट को प्रमोट करना है
हैदराबाद के रहने वाले दीपक पटेल इस उपलब्धि को भारतीय फौज को समर्पित करते हैं। वे कहते हैं कि जवान अपनी जान को जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं। दीपक फिट इंडिया मूवमेंट को भी प्रमोट करना चाहते हैं।