Home जानिए असल जिंदगी में गोरी मेम और हप्पू सिंह के बीच है यह...

असल जिंदगी में गोरी मेम और हप्पू सिंह के बीच है यह रिश्ता, सुनकर चौंक जाएंगे आप…

0

जो लोग सास- बहू के बोरिंग नाटकों को देखने के बाद बोर हो चुके थे उनके लिए टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ लाया गया जो आज के समय में सभी को भाता है. यह शो किसी ठंडी हवा के झोंके की तरह लगता है जो सास बहू के शो के बीच सभी को रहत देता है. वहीं आजकल इस शो की टीआरपी भी सबसे ज्यादा बढ़ चुकी है और छोटे पर्दे पर ‘भाभी जी घर पर है’ सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला कॉमेडी शो भी बन चुका है. ऐसे में इस शो के इतना हिट होने के पीछे दरोगा का किरदार निभाने वाले हप्पू सिंह का हाथ बताया जाता है क्योंकि उन्हें शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इसी कारण उनके एक किरदार को उठाकर एक नया शो भी आया है जिसके नाम है ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’.

आज हप्पू की वजह से ही भाभी जी घर पर हैं शो इतना लोकप्रिय बन पाया है| वहीं हप्पू सिंह की एक्टिंग में यूपी वालों को अपने शहर का कोई दरोगा नज़र आने लगा है, जो उन्हीं के जैसी भाषा बोलता है और देसी स्टाइल में रिश्वत मांगता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यूपी के लोग कमेंट्स में कह चुके हैं. बीते दिनों शो के हप्पू सिंह ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमे उन्होंने अपनी लाइफ से जुडी कई सच्चाई से पर्दा उठाया. जी हाँ, दरोगा उर्फ़ योगेश तिवारी ने कहा कि, ”मेरा पूरा परिवार टीचर से भरा पड़ा है सिर्फ मैं ही एक ऐसा सदस्य हूँ जिसने अभिनय को अपना जीवन समझा और मैं घर का सबसे छोटा बेटा हूँ.”

वहीं जब उनसे शो की भाभी जी के विषय में पूछा गया तो उन्होंने अपने रिश्ते को मीडिया के सामने उजागर करते हुए कहा कि ”सौम्या जी बड़ी ख़ूबसूरत अदाकारा है और मै उन्हें अपनी बहन मानता हूँ. इसी के साथ शो पूरा होने के बाद जब हम फ्री होते है तो सेट पर कई बार मस्ती मज़ाक कर लेते है हालाँकि मैं उन्हें काफी पसंद करता हूँ .