Home जानिए अगर आपने भी होटल में खाने के बाद सौंफ खाई है तो...

अगर आपने भी होटल में खाने के बाद सौंफ खाई है तो एक बार ये वजह जरूर जानिए, कई होटल्स में होता है ये काम

0

आज के समय में ज्यादातर लोगों का खाना बाहर होटल या रेस्टोरेंट में होता है. कई लोग मजबूरी या टाइम की वजह से बाहर खाना खाते हैं, तो कई लोग काफी वक्त बाद कुछ नये बदलाव के लिए होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं. अच्छे फीडबेैक और ग्राहकों को लुभाने के लिए कई होटल्स और रेस्टोरेंट खाने के अलावा कई चीजों को एक स्पेशल रूप में पेश करते हैं. अमूमन होटल्स और रेस्टोरेंट में जब बिल देते हैं तो साथ में सौंफ और मिश्री दी जाती है, क्या आपने गौर किया है कि ऐसा क्यों किया जाता है. जानिए क्या कारण है.

जैसा कि आप जानते ही हैं कि लोग बाहर का खाना खाने से क्यों बचते हैं, क्योंकि बाहर का खाना बहुत ज्यादा हैवी हो जाता है, बहुत ज्यादा मसालेदार भी होता है जिससे लोगों को पेट संबंधित समस्या होने लगती हैं. ऐसे में सौंफ और मिश्री सबसे अच्छा इलाज है. जी हां.पाचन क्रिया को ठीक रखने के लिए सौंफ काफी मददगार होती है. होटल्स या रेस्टोरेंट में ही नहीं बल्कि कई घरों में लोग खाने के बाद सौंफ का सेवन करते हैं.

सौंफ और मिश्रा सिर्फ पेट की समस्या को ही नहीं खत्म करती है, बल्कि मुंह की बदबू को भी खत्म करती है. कई बार होटल्स में खाना खाने के बाद मुंह से बदबू आने लगती है. इसे खाने के बाद ताजगी महसूस होती है. इन सबके अलावा भी सौंफ कॉलेस्ट्रोल को काबू रखने, आंखों की रोशनी ठीक रखने, खांसी, कफ में भी रामबाण साबित होती है. कई बार शिशु पेट दर्द की वजह से रोते हैं, ऐसे में उन्हें सौंफ का पानी पिलाना फायदेमंद होता है.