Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ नान घोटाला : चिंतामणि का लैपटाप भेजा जाएगा हैदराबाद लैब

छत्तीसगढ़ नान घोटाला : चिंतामणि का लैपटाप भेजा जाएगा हैदराबाद लैब

0

 छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में अब ईओडब्ल्यू की टीम निलंबित उप लेखापाल चिंतामणि चंद्राकर के लैपटाप को हैदाराबाद भेजेगी। ईओडब्ल्यू की टीम ने चिंतामणि के दफ्तर और घर पर छापे के दौरान लैपटाप बरामद किया था, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब मिला है।

यही नहीं, चिंतामणि की करीब 20 करोड़ की अवैध संपत्ति का भी खुलासा हुआ है। अब हैदाराबाद के फोरेंसिक लैब में जांच के बाद प्रमाणिक दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। ईओडब्ल्यू के आला अधिकारियों ने बताया कि चिंतामणि के लैपटाप में उन अधिकारियों और कारोबारियों के नाम हैं, जिनके पास हर महीने नान घोटाले का पैसा भेजा जाता था। इसमें करीब छह साल का रिकार्ड है। अब इस रिकार्ड की पुष्टि के लिए जांच कराई जा रही है।

चिंतामणि के चार ठिकानों पर छापेमारी के बाद नगदी सहित अन्य कई तरह की सामग्रियां जब्त की थी। जब्ती के बाद अधिकारियों ने स्क्रूटनी की। स्क्रूटनी के बाद जो खुलासा हुआ, उसे देखकर अधिकारी खुद हैरान हो गए हैं।

ईओडब्ल्यू की टीम ने चंद्राकर के दुर्ग के दो, कांकेर, बंगलुरु स्थित ठिकानों पर दबिश थी। इन चार ठिकानों पर मिले दस्तावेजों की जांच में दुर्ग में दो करोड़ के मकान, राजनांदगांव में 27 एकड़ का फार्म हाउस और डेढ़ करोड़ का मकान, तीन लग्जरी गाड़ियां, परिवार वालों के नाम पर अन्य संपत्तियां और बेंगलुरु में मकान मिलने की पुष्टि हुई थी।