आर्थिक तंगी से जूझ रहे रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने लंबित प्रोजेक्ट्स की बिक्री शुरू की है। सात महीने के बाद आरडीए ने कमल विहार, इंदप्रस्थ योजना के तहत भूखंड, फ्लैट और ईडब्ल्यूएस की बिक्री के लिए विभाग की वेबसाइट पर आम सूचना जारी कर दी है, लेकिन फार्म मंगलवार से विभाग में मिलना शुरू होगा। 11 से 16 सितंबर तक निविदा प्रक्रिया की शुरू होगी। लगभग 250 सौ करोड़ की ब्याज के कर्ज से जूझ रहे आरडीए प्रोजेक्ट की बिक्री पहली बार बोली के माध्यम से शुरू कर रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इससे निर्धारित राशि की अपेक्षा विभाग को अधिक आय होगी। ज्ञात हो कि निविदा के अंतर्गत कुल 1,442 भवन हैं, जिनमें सभी प्रकार के भूखंडों की कुल संख्या 127 है।आरडीए ने विक्रय के लिए जारी सभी संपत्ति की जांच कर निविदा में शामिल किया है।