चेक रिपब्लिक में करीब 4 महीने से ब्रेन डेड (Brain Dead) महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. 27 साल की प्रेग्नेंट महिला को इस साल अप्रैल में बर्नो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनके कई अंग खराब हो जाने के बाद दिमाग भी काम नहीं कर रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. इसके 117 दिन बाद डॉक्टरों ने उस महिला की सफल डिलीवरी कराई. हालांकि, बच्ची को जन्म देने के तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई.
इस ब्रेन डेड महिला ने 15 अगस्त को एक बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, डिलीवरी सीजेरियन सेक्शन के जरिए हुई. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. उसका वजन 2.13 किलोग्राम और लंबाई 42 सेंटीमीटर (16.5 इंच) है. ब्रेन डेड महिला की सफल डिलीवरी कराकर बर्नो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ने एक रिकॉर्ड बनाया है.
डॉक्टरों ने बताया कि जब महिला को हॉस्पिटल लाया गया था, वह 27 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी. लिहाजा डॉक्टरों ने प्रेग्नेंसी को जारी रखने के लिए महिला को आर्टिफिशियल सपोर्ट सिस्टम पर रखा. यहां तक कि रोजाना महिला के पैरों की मूवमेंट कराई जाती थी, ताकि बच्ची के ग्रोथ का पता लगाया जा सके.
प्रेग्नेंसी के 34वें हफ्ते में डिलीवरी हुई. बच्ची को जन्म देने के बाद परिवार के लोगों की सहमति के बाद महिला से लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा लिया गया. डिलीवरी के तीन दिन बाद 19 अगस्त को महिला ने इस दुनिया को छोड़ दिया.