Home अंतराष्ट्रीय आई ऐसी तूफानी लहर, बह गई घर की बालकनी, वीडियो देख उड़...

आई ऐसी तूफानी लहर, बह गई घर की बालकनी, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

0

पिछले दिनों खराब मौसम के चलते हुए हादसों के बाद स्पेन में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के कहर के कारण यहां तेज सुद्री तूफान आ रहा है आैर हालात काफी खतरनाक हो चुका है।

इसीलिए स्पेन के तटीय इलाकों में चेतावनी दी गर्इ है कि लोग समुद्र तट से दूर रहें आैर सी फेसिंग इमारतों को भी खाली करने के लिए कहा जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुका है। तूफान में विशाल लहरें लोगों के घरों को भी अपना निशान बना रही हैं। एेसा एक वीडियो भी सामने आया है जो जम कर वायरल हो रहा है।

स्पेन में केनरी आइसलैंड पर्यटकों का पसंदीदा इलाका है आैर यहां के मेसा डेल मार शहर का ये वीडियो बताया जा रहा है। यहां समुद्र के पास कई घर, अपार्टमेंट आैर हॉलीडे होम हैं। एेसी ही किसी इमारत के इस वीडियो में समुद्र में आये तूफान का ये खतरनाक नजारा देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है। साफ दिखार्इ दे रहा है कि समुद्र की तेज लहरें अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल तक जा पहुंची और उसकी बालकनी को अपने साथ बहा कर ले गई। सबसे बड़ी बात ये है कि लहरों का ये हमला एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ। वीडियो के वायरल होने के बाद से पर्यटक भी यहां आने से डर रहे हैं।