Home जानिए भारत की एकमात्र लंबी दूरी तय करने वाली आलसी ट्रेन, जिसे कहा...

भारत की एकमात्र लंबी दूरी तय करने वाली आलसी ट्रेन, जिसे कहा जाता है सबसे लेट-लतीफ ट्रेन

0

भारत में 63,974 किमी तक रेल मार्ग फैला है, जिससे हम पूरे विश्व में चौथे नंबर पर आते है। भारत मे प्रतिदिन लाखों लोग अपना समय और पैसा बचाने के लिए ट्रेन के माध्यम से सफर करते हैं।

दोस्तों लंबी दूरी तय करने के लिए आम आदमी आज भी रेल से ही यात्रा करता है। दोस्तों भारत में हजारो ट्रेनें चलती है, जो एक राज्य से दूसरे राज्य होकर गुजरती है। दोस्तों आज हम भारत की एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है, जो एकमात्र आलसी ट्रेन है।

दोस्तो लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में सबसे लेट-लतीफ ट्रेन की बात करें, तो गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस का नाम आता है। चार्ट के अनुसार इसे अपना सफर 65 घंटे और पांच मिनट में पूरा करना है, जबकि यह औसतन 10-12 घंटे लेट चलती है।