Home जानिए प्यार अंधा होता है, इस कहावत को सही साबित किया है बॉलीवुड...

प्यार अंधा होता है, इस कहावत को सही साबित किया है बॉलीवुड की इन 5 जोड़ियों ने!

0

प्रकाश राज तमिल फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता है। लेकिन अब वो हिंदी और तेलुगु फ़िल्मो में भी काम करते हैं। जिन्हें फ़िल्म कांचीवरम में उत्कृष्ठ अभिनय के लिए वर्ष 2009 के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चुना गया है।
1) प्रकाश राज
प्रकाश राज तमिल फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता है. इन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. इनकी उम्र अभी 54 साल है. उन्होंने बॉलीवुड कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी की जो इनसे लगभग 12 साल छोटी हैं. आपको बता दे की प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से दूसरी शादी की है.
2) संजय दत्त

बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को हुआ था. संजय दत्त की जिंदगी में उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने हमेशा उनके बुरे वक्त में साथ दिया. साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता से शादी की थी. संजय दत्त और मान्यता दत्त की उम्र के बीच 20 वर्ष का बड़ा अंतर है.
3) शाहिद कपूर

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेता शाहिद कपूर ने पुरे भारत की लाखों लड़कियों के दिलों पर राज़ किया है. शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से विवाह किया था. शाहिद ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर इस लड़की से शादी कर हर किसी को चौंका दिया था और ये रातों-रात फेमस भी हो गई थीं. शाहिद ने जब मीरा के साथ शादी की थी तब उनकी उम्र 34 साल थी और मीरा उस समय 20 साल की थीं. इन दोनों की उम्र में 14 साल के फासले को लेकर बॉलीवुड में खूब चर्चा हुई थी. इसके बावजूद शाहिद और मीरा एक दूसरे के साथ सुखी जीवन बिता रहे है.
4) कबीर बेदी

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता कबीर बेदी ने साल 2016 में परवीन से शादी की थी. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन परवीन दुसांज की उम्र अभी 43 साल है जबकि कबीर बेदी की उम्र 73 साल है. उन दोनों की उम्र में लगभग 30 साल का बहुत बड़ा अंतर है. आपको बता दे की कबीर बेदी ने अपनी लाइफ में 4 शादियां की है. सबसे कमाल की बात ये है कि परवीन, कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी हैं.
5) मिलिंद सोमन

मिलिंद सोमन एक भारतीय सुपरमॉडल और अभिनेता है. इनका जन्म ग्लासगो, स्कॉटलैंड में हुआ था. मिलिंद सोमन ने अंकिता कुंवर से 2018 में शादी रचाई थी और दोनों की शादी खूब सुर्खियों में भी रही थी. अंकिता मिलिंद सोमन से 26 साल छोटी हैं. इनकी जोड़ीको देखकर कह सकते है की प्यार अंधा होता है.