Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गरीबों को 5 रुपये मे यहां मिलेगा भरपेट भोजन, MLC ने किया...

गरीबों को 5 रुपये मे यहां मिलेगा भरपेट भोजन, MLC ने किया शुभारम्भ…

0

महानगर मे काम कर रही सामाजिक संस्था ओम एजूकेशनल सोसायटी व मुरादाबाद उजाला समाचार पत्र ने संयुक्त रूप से महिला थाने के सामने जनता रसोई नामक एक ऐसे प्रतिष्ठान का सुभारम्भ किया है जहाँ गरीबों को महज़ 5 रुपये मे भरपेट स्वादिस्ट भोजन प्राप्त होगा।
जनता रसोई का शुभारम्भ एमएलसी जयपाल सिहँ व्यस्त, डीसी चौधरी सतेंद्र सिह, एसपी ट्रैफिक सतीश चन्द्र ने किया। इस दौरान अतिथियों ने जनता रसोई को चलाने वाली टीम की खुले मन से प्रसंशा की। वहीँ रसोई का शुभारम्भ होने पर 5 रुपये मे भोजन ग्रहण करने वाले लोगो के चहरे पर भी साफ़ खुशी देखने को मिली।