Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बेटी की ‘लव मैरिज’ से आहत हुआ पिता, करने लगा ऐसी हरकतें

बेटी की ‘लव मैरिज’ से आहत हुआ पिता, करने लगा ऐसी हरकतें

0

पंजाब के पटियाला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटी की लव मैरिज करने से पिता खफा हो गया कि उसके ससुराल वालों के घर के आगे अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने लगा। आरोप है कि उसने लड़के के घर में घुसकर उसके पिता से भी मारपीट की। इस मामले में भादसों थाने की पुलिस ने आरोपित शिंगारा सिंह समेत पूरे परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायतकर्ता संतोख सिंह ने भादसों थाने में तहरीर देकर बताया कि वह पेंटर का काम करता है। करीब चार साल पहले उसने शिगारा सिंह की बेटी के साथ लव मैरिज की थी, जिसके बाद वह लोग डर के कारण गांव से बाहर रहे थे। मई 2019 में शिगारा सिंह व अन्य लोगों ने मिलकर संतोख सिहं के घर में घुसकर हमला कर दिया था। इस हमले में संतोख के अलावा उसकी मां व बहन जख्मी हुए थे। इस घटना को लेकर दोनों गुटों के बीच पंचायती समझौता भी हुआ था, लेकिन इसके बाद शिगारा सिंह गाली-गलौच करना व धमकियां देनी बंद नहीं की।

यही नहीं अक्सर संतोख सिंह के घर पहुंचने के बाद बाहर अर्ध नग्न हालत में गालियां निकालने लगा था। इस घटना की वीडियो बनाने के बाद इन लोगों ने मामले को नजर अंदाज किया लेकिन शिगारा की हरकतें बंद नहीं हुई और वह गांव में अ‌र्द्धनग्न हालत में घूमने लगा। गत दिवस भी अर्धनग्न हालत में घूमते समय संतोख सिंह के खिलाफ बोलने लगा, जिस वजह से पुलिस ने शिंगारा को हिरासत में ले लिया। थाना भादसों के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपित का परिवार फरार है।