Home अंतराष्ट्रीय करतापुर कॉरिडोर पर भारत-पाक की बैठक आज, कई मुद्दों पर हो सकती...

करतापुर कॉरिडोर पर भारत-पाक की बैठक आज, कई मुद्दों पर हो सकती है बात

0

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर आज भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों की बैठक है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इस दौरान भारत की ओर से जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की एंट्री फीस या परमिट फीस से राहत देने, 10 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की परमिशन, पाकिस्तान साइड पर रावी नदी पर पुल के निर्माण का मुद्दा समेत कई मुद्दों पर बात हो सकती है. इसके अलावा भारत की ओर से सुबह कितने बजे से श्रद्धालुओं को भेजने और शाम को कितने बजे रास्ता बंद किए जाने, सुरक्षा के प्रबंध, यात्री टर्मिनल में लगाए जाने वाले दोनों देशों के झंडों की ऊंचाई और नवंबर में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान दोनों देशों की ओर से आने वाले संभावित वीवीआईपी लोगों के नाम पर चर्चा हो सकती है.