Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें शिवकुमार की गिरफ्तारी का विरोध, बसें जलाईं-पथराव…

शिवकुमार की गिरफ्तारी का विरोध, बसें जलाईं-पथराव…

0

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. रामनगर में मंगलवार देर रात दो बसों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि कई बसों पर पथराव किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, रामनगर मंडल में करीब 10 बसों पर पथराव किया गया है. बसों के शीशे टूट गए हैं. रामनगर पुलिस ने बसों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इसके साथ ही आज रामनगर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

रामनगर में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है

कांग्रेस के कार्यकर्ता आज भी प्रदर्शन कर सकते हैं. एहतिहात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक टीम को भी तैनात किया गया है.

संकटमोचक की गिरफ्तारी, दिल्ली से कर्नाटक तक कोहराम

कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से कर्नाटक तक कोहराम मच गया. बैंगलुरु में गिरफ्तारी की खबर आते ही डीके शिवकुमार के समर्थक सड़क पर उतर आए. बेकाबू समर्थकों ने सड़क जाम कर सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया.

चार दिन तक पूछताछ, रो पड़े थे डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार को मंगलवार शाम ईडी ने दबोच लिया. दिल्ली में चार दिन से उनकी पूछताछ हो रही थी. गणेश चतुर्थी को ईडी दफ्तर जाते वक्त डीके शिवकुमार रो पड़े थे. गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताया.

बदले की कार्रवाई का शिकार हूं: शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने कहा था, ‘मैं अपने बीजेपी के मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया. मेरे खिलाफ आईटी और ईडी केस राजनीतिक रूप से प्रेरित है. मैं बीजेपी की बदले की कार्रवाई का शिकार हूं.