Home जानिए नशे की लत को दूर करने के लिए खाए इलाइची

नशे की लत को दूर करने के लिए खाए इलाइची

0

इलाइची हर घर में प्रयोग की जाती है जिसके कई फायदे भी होते हैं। इलाइची को कई तरह के इस्तेमाल में लेते हैं। ऐसे ही आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी। आइये आपको बता दें, इलाइची के अनगिनत फायदे।

* पेट बेकार होने के कारण मुंह से बदबू आने लगती है। हरी इलायची खाने से पेट का हाजमा अच्छा होता है साथ ही इसमें उपस्थित एक रसायन की वजह से मुंह की बदबू भी समाप्तहोती है

* यात्रा के दौरान बस में बैठने पर चक्कर आते हैं या जी घबराता है। इससे निजात पाने के लिए एक छोटी इलायची मुँह में रख लें।

* धन से जुडी समस्या या धन की प्राप्ति नहीं हो रही है तो पर्स में 5 इलायची रख लीजिए, ऐसा करने से आपको फायदा मिलेगा

* दूध पीने के बाद अगर गैस की कठिनाई हो तो 2 इलाइची का सेवन करें लाभ होगा

* नशे की ख़्वाहिश को समाप्त करने में इलायची का सेवन लाभदायक है, जब भी आपको नशा करने का मन हो तो इलाइची चूसें ख़्वाहिश अपने आप समाप्त हो जाहेगी

* यौन शक्तिबढ़ाने के लिए इलायची का सेवन लाभकारी है, इलायची एक टॉनिक के रुप में कामेच्छा को बढ़ाने का कार्य करती है।इसका सेवन करने के लिए इसको दूध में डालकर पहले अच्छी तरह से उबाल लें व नियमित रूप से रात को सोते समय इसका सेवन करें। इसके नियमित सेवन करने से आपकी संभोग क्षमता में इजाफा होने के साथ-साथ दांपत्य ज़िंदगी भी सुखमय बनेगा।

* मुंह के छालों की समस्या को दूर करने में बहुत ज्यादा कारगार है इलायची, पिसी हुई मिश्री के साथ इस का सेवन मुँह के छालों से छुटकारा दिलाता है

* गर्भवती महिलाओ के लिए इसका ज्यादा सेवन नुक्शानदायक होने कि सम्भावना है ,गर्भपात की भी आसार बढ़ सकती है।