Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें TikTok स्टार ‘शाहरुख खान’ हुआ गिरफ्तार, गलियों में लूटता था मोबाइल

TikTok स्टार ‘शाहरुख खान’ हुआ गिरफ्तार, गलियों में लूटता था मोबाइल

0

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने टिक टॉक स्टार को मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके साथ तीन और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए शख्स का नाम शाहरुख खान है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि शाहरुख खान टिक टॉक पर काफी लोकप्रिय है और लोग इसके वीडियो बेहद पसंद करते थे। बता दें कि इस आरोपी के टिक टॉक पर 42 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे।पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी रणविजय की मानें तो ग्रेटर नोएडा में पिछले कुछ दिनों से बाइक सवार लुटरों का आतंक बढ़ गया था जो हथियार के दम पर राह चलते लोगों का मोबाइल और कैश छीन लेते थे। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना की पुलिस को कुछ लुटेरों की खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया और पेट्रोलिंग बढ़ाई। पुलिस को जल्द ही इसमें सफलता मिली और 4 लुटेरों को ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 इलाके से गिरफ्तार किया गया।

सभी आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले

एसपी ने बताया कि शाहरुख तीन महीने पहले सऊदी अरब में ड्राइविंग का काम करता था। वहां से वापस आने पर उसने कुछ लड़कों के साथ गैंग बना लिया और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने लगा। पुलिस की गिरफ्त में आए शाहरुख खान के अलावा प्रमोद, अजय और साहिल हैं। ये सभी बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में चारों आरोपियों ने कुबूला की वो गौतम बुद्ध नगर में अब तक 6 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, पुलिस ने इनके पास से लूट के 5 मोबाइल फोन, एक बाइक और कुछ कैश भी बरामद किया है।

ज्यादातर वीडियो सऊदी में बने

शाहरुख खान टिकटॉक पर अपनी सैकड़ो वीडियो बनाकर लोगों को अपना प्रशंसक बना चुका है। ज्यादातर वीडियो सऊदी अरब में शूट हुए हैं। जिन्हें तमाम लोगों ने लाइक, शेयर किया है। पुलिस ने इन पर केस दर्ज कर उससे जुड़ी अन्य घटनाओं की छानबीन शुरू कर दी है।